अंशुल मौर्य
वाराणसी, 26 जून 2025:
यूपी में शिवनगरी काशी की सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सख्त रुख अपनागए हुए गुरुवार को अभियान छेड़ दिया। पुलिस बल ने मैदागिन से बुलानाला, नीचीबाग, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक छापेमारी की। इस दौरान दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया गया। सड़क पर रखे सामान को जब्त कर लिया गया और दुकानदारों को चेतावनी दी गई।
हर 100 मीटर पर सिपाही, 500 मीटर पर एसआई की तैनाती
पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारियों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में अतिक्रमण पर कड़ी नजर रखें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। खास तौर पर काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कमिश्नर ने कहा, “लाखों श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं। इस पवित्र क्षेत्र को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त रखना हमारी प्राथमिकता है।”
अतिक्रमण पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। हर 100 मीटर पर एक सिपाही और 500 मीटर के दायरे में एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो दुकानदार नियम तोड़ते पकड़े जा रहे हैं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पिछले दो दिनों में 100 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं, और इन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिसकर्मियों से कहा- लापरवाही पर होगा निलंबन
पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जिसमें निलंबन तक शामिल है। उन्होंने कहा, “काशी विश्वनाथ क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखना हमारा दायित्व है। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
सावन में श्रद्धालुओं को मिलेगी विशेष सुविधा
सावन के पवित्र महीने को देखते हुए पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि लाखों श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।