EntertainmentNational

महेश बाबू और राजामौली की फिल्म SSMB29 बनेगी इंडियन सिनेमा की सबसे लंबी सिंगल पार्ट मूवी

हैदराबाद | 27 जून 2025
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म SSMB29 को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। यह फिल्म न केवल अपने 1000 करोड़ के भारी-भरकम बजट को लेकर सुर्खियों में है, बल्कि अब इसे इंडियन सिनेमा की सबसे लंबी सिंगल पार्ट फिल्म बताया जा रहा है।

फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह मूवी करीब 200 मिनट की यानी 3 घंटे 20 मिनट लंबी होगी। इस तरह की लंबी अवधि की फिल्म इंडियन सिनेमाघरों में काफी कम देखने को मिलती है, खासकर एक ही पार्ट में। ऐसे में SSMB29 अपने कंटेंट, स्केल और प्रजेंटेशन के लिहाज से इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क सेट करने जा रही है।

एसएस राजामौली, जिन्हें बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाना जाता है, इस बार किसी सीक्वल या मल्टी-पार्ट सीरीज की बजाय एक ही फिल्म में पूरी कहानी कहने का प्लान बना चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को एक सिंगल-पार्ट स्टोरीटेलिंग फॉर्मेट में ही तैयार किया जा रहा है और इसके स्क्रीनप्ले में भी इसी हिसाब से बदलाव किए जा रहे हैं।

फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे भी नजर आ सकते हैं। दिलचस्प बात ये है कि प्रियंका इस फिल्म में खलनायिका की भूमिका में दिखाई देंगी। हालांकि मेकर्स ने अब तक फिल्म की कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है और पूरी प्रोजेक्ट को गुप्त रखा गया है।

एक्शन सीन्स को रियलिस्टिक बनाने के लिए हॉलीवुड के नामी एक्शन डायरेक्टर्स को भी इस फिल्म में शामिल किया गया है। 2027 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को लेकर महेश बाबू के फैंस अभी से उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चा है।

राजामौली की यह महत्वाकांक्षी परियोजना निश्चित रूप से भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान देने की ओर बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button