Uttar Pradesh

भाजपा में घमासान: जिला मंत्री ने विधायक पर जड़े गंभीर आरोप, महापंचायत में बवाल

सहारनपुर, 28 जून 2025:

यूपी के सहारनपुर जिले में भाजपा में घमासान मचा है। यहां महिला मोर्चा की जिला मंत्री कोमल गुर्जर ने सनसनीखेज आरोप लगाकर गंगोह से भाजपा विधायक कीरत सिंह के खिलाफ सड़क पर उतर आईं। महापंचायत बुलाई इस दौरान पुलिस भी पहुंची और लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस पूरे तमाशे के बाद पार्टी ने कोमल गुर्जर को पार्टी से निकाल दिया लेकिन आरोपों का सिलसिला अभी तक नहीं रुका है।

जिला मंत्री कोमल चौधरी ने जारी किया था वीडियो, विधायक ने मांगे थे साक्ष्य

बता दें कि सोशल मीडिया पर सहारनपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला मंत्री कोमल गुर्जर का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे उन्होंने पार्टी के गंगोह सीट से विधायक चौधरी कीरत सिंह पर परिवार के उत्पीड़न के साथ समलैंगिक होने के गम्भीर आरोप लगाए। वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आ गया। विधायक के समर्थक भी सोशल मीडिया पर प्रकट हुए। दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गए। विधायक ने भी साफ कह दिया कि अगर आरोप लगाए गए है तो साक्ष्य लाएं।

बिना अनुमति महापंचायत में जुटे कोमल के समर्थकों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

इधर कोमल चौधरी ने विधायक के खिलाफ महापंचायत बुलाने का एलान कर दिया। इसके आयोजन के लिए प्रशासन ने अनुमति देने से इंकार कर दिया तो मौके पर जुटे कोमल के समर्थकों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पहले स्थल को सील किया। इसके बाद सड़क पर जुटी भीड़ को लाठीचार्ज कर तितर-बितर किया। इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। पुलिस ने जिस महिला को हिरासत में लिया वो कोमल की ननद कविता चौधरी थी। इस पर समर्थक और भड़क गए। इसके बाद समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी के सामने लेटकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने लाठी पटककर भीड़ को वहां से भगाया।हिरासत में लिए गए लोगों को भी छोड़ दिया गया।

समर्थक को ले जाती पुलिस

जिला मंत्री को पार्टी से निकाला, आरोपों का सिलसिला जारी

महिला मोर्चा की जिला मंत्री कोमल चौधरी की हरकत से संगठन की किरकिरी होते देख पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी ने एक बयान जारी कर बताया कि पूरे प्रकरण से आलाकमान को अवगत करा दिया गया है। पार्टी हाईकमान की ओर से कोमल चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।हालांकि कोमल गुर्जर ने इस पूरे हंगामे के बाद मीडिया से बातकर विधायक पर फिर से गंभीर आरोप दोहराए। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। उन्होंने पुलिस पर सोने की चेन गायब करने और समर्थकों से मारपीट करने के भी आरोप लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button