आगरा,7 अक्टूबर 2024:
मयंक चावला,
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने ससुराल जनों पर अजीब ही आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को निपटा दिया है। सुहागरात से लेकर आज तक एक गिलास दूध पीने को नहीं मिला दूध की वजह से पति-पत्नी में तलाक तक की नौबत आ गई।
आगरा जिले के रहने वाले युवक और युवती का विवाह इसी वर्ष 2024 में हुआ था। लड़की का मायका पक्ष देहात क्षेत्र में है और ससुराल शहर में शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था । युवती को बचपन से ही दूध पीने का शौक था लेकिन ससुराल के सभी लोग चाय पीने के शौकीन थे। घर में केवल 1 लीटर दूध ही आता था घर में ज्यादा चाय बनने की वजह से दूध नहीं बचता था जिस कारण युवती को दूध नहीं मिल पाता था। इसी बात को लेकर एक दिन पति-पत्नी में विवाद हो गया पत्नी ने पति से कहा कि बिना दूध पिए उसे नींद नहीं आती है लेकिन पति ने उसकी कोई बात नहीं सुनी, झगड़ा इतना बढ़ गया की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। पत्नी पिछले दो महीना से अपने मायके में रह रही है, मायके में आने के बाद पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों की शिकायत पुलिस थाने में की पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया जहां पर दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग कराई गई।
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया की पति पत्नी को समझाया गया है। पति से कहा गया कि तुम चाय पीते हो तो पत्नी को चाय पीने के लिए दबाव क्यों बनाते हो लड़की को दूध पसंद है तो उसे दूध पीने दिया करो लड़के को यह बात समझ में आ गई और एक्स्ट्रा दूध लेने का लड़के ने वायदा कर दिया। दोनों पति-पत्नी में इस बात पर समझौता करा दिया गया है।
Contents
आगरा,7 अक्टूबर 2024:मयंक चावला,उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने ससुराल जनों पर अजीब ही आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को निपटा दिया है। सुहागरात से लेकर आज तक एक गिलास दूध पीने को नहीं मिला दूध की वजह से पति-पत्नी में तलाक तक की नौबत आ गई।आगरा जिले के रहने वाले युवक और युवती का विवाह इसी वर्ष 2024 में हुआ था। लड़की का मायका पक्ष देहात क्षेत्र में है और ससुराल शहर में शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था । युवती को बचपन से ही दूध पीने का शौक था लेकिन ससुराल के सभी लोग चाय पीने के शौकीन थे। घर में केवल 1 लीटर दूध ही आता था घर में ज्यादा चाय बनने की वजह से दूध नहीं बचता था जिस कारण युवती को दूध नहीं मिल पाता था। इसी बात को लेकर एक दिन पति-पत्नी में विवाद हो गया पत्नी ने पति से कहा कि बिना दूध पिए उसे नींद नहीं आती है लेकिन पति ने उसकी कोई बात नहीं सुनी, झगड़ा इतना बढ़ गया की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई। पत्नी पिछले दो महीना से अपने मायके में रह रही है, मायके में आने के बाद पत्नी ने अपने पति और ससुराल वालों की शिकायत पुलिस थाने में की पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया जहां पर दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग कराई गई।परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया की पति पत्नी को समझाया गया है। पति से कहा गया कि तुम चाय पीते हो तो पत्नी को चाय पीने के लिए दबाव क्यों बनाते हो लड़की को दूध पसंद है तो उसे दूध पीने दिया करो लड़के को यह बात समझ में आ गई और एक्स्ट्रा दूध लेने का लड़के ने वायदा कर दिया। दोनों पति-पत्नी में इस बात पर समझौता करा दिया गया है।