Uttar Pradesh

दो दिवसीय दौरा: थोड़ी देर में गोरखपुर पहुंचेगीं राष्ट्रपति, कल तक कई कार्यक्रम में लेंगीं हिस्सा

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 30 जून 2025:

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को आज थोड़ी देर में यूपी के गोरखपुर जिले में पहुंचेंगीं। दो दिन में राष्ट्रपति न केवल तीन बड़े संस्थानों के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगी बल्कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद 129 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय करेंगी। राष्ट्रपति गोरखपुर में हर कार्यक्रम में सड़क मार्ग से ही जाएंगी। इस दौरान 45 जगह उनके स्वागत की तैयारी की गई है। सीएम ने उनके कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पहले ही रूपरेखा तय कर चुके हैं।

मंगलवार की शाम दिल्ली रवाना होंगीं राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु सोमवार को दोपहर में गोरखपुर आएंगी और अगले दिन मंगलवार (एक जुलाई) की शाम दिल्ली रवाना होंगीं। सोमवार को वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के पहले दीक्षांत समारोह में मेधावियों को मेडल देंगीं। वहीं एक जुलाई को यूपी के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, पिपरी भटहट का लोकार्पण करेंगीं। इसके बाद महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम, सोनबरसा में अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम, पंचकर्म का लोकार्पण तथा गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास करेंगी। दोनों दिन अलग-अलग समय गोरखनाथ मंदिर जाएंगी। गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन और प्रसाद ग्रहण का भी कार्यक्रम रखा गया है।

पहली दफा 129 किमी की सड़क यात्रा करेंगीं राष्ट्रपति, संगठन 45 जगह करेगा स्वागत

गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु पहले दिन एयरपोर्ट, सर्किट हाउस, एम्स और गोरखनाथ मंदिर आने-जाने में कुल मिलाकर 37 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से पूरी करेंगी। जबकि अगले दिन सर्किट हाउस, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय पिपरी भटहट, गोरखनाथ मंदिर, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम सोनबरसा और एयरपोर्ट तक आवागमन में कुल 92 किलोमीटर सड़क मार्ग से यात्रा करेंगी। द्रोपदी मुर्मु ऐसी पहली राष्ट्रपति होंगी जो गोरखपुर में इतनी लंबी सड़क यात्रा करने जा रही हैं। गोरखपुर में आगमन के बाद भाजपा संगठन ने महानगर क्षेत्र के 45 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम रखा है। इसके लिए स्वागत प्रमुख भी तय कर दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button