
हरेन्द्र दुबे
कुशीनगर, 4 जुलाई 2025 :
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत बटेसरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही घर से कोबरा प्रजाति के 25 जहरीले सांप निकल आए। जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय सामने आई जब घर में निर्माण कार्य चल रहा था और नींव की खुदाई के दौरान अचानक एक बड़ा कोबरा और उसके 24 छोटे बच्चे बाहर निकल आए।
परिवार ने तुरंत वन विभाग और स्नेक कैचर टीम को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। स्नेक कैचर ने सभी सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में जहरीले सांप एक ही स्थान से निकलना चौंकाने वाला और खतरनाक है।वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी विषैले जीव को देखकर घबराएं नहीं और तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें।