हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 5 जुलाई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में शनिवार को पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान अजय राय ने मीडिया से मुखातिब होकर सरकार और हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर रही है।
अजय राय शनिवार को गोरखपुर में आयोजित कांग्रेस की जिला और महानगर इकाई के पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यालय परिसर में झंडारोहण कर राष्ट्रगान हुआ। मीडिया से रूबरू होकर अजय राय ने कहा कि बीजेपी ने राजनीति में शुचिता को खत्म कर दिया है। स्कूलों के मर्जर की घोषणा ने यह साबित कर दिया है कि, उसे अब पाठशाला नहीं मधुशाला को आगे बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में सड़कों पर गंदगी, बजबजाती नालियां है। बिजली के तार में शहर उलझा हुआ है। इन सब कमियों को छुपाने के लिए सरकार कावड़ यात्रा पर हिंदू- मुस्लिम कर रही है। बीबीडी ग्रुप पर हुई छापेमारी पर अजय राय ने कहा कि यह सरकार अपने विरोधियों पर दबाव बनाने की कार्यवाही कर रही है। पूरे प्रदेश में अन्याय किया जा रहा है। पुलिस पार्टी बनकर अत्याचार कर रही है। बीबीडी ग्रुप पर जो छापा पड़ा है वह कही न कही राजनीतिक प्रतिशोध का नतीजा है।