
लखनऊ, 9 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ का चर्चित लुलु मॉल एक बार फिर विवादों में है। इस विशाल मॉल में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती ने वहां के एक मैनेजर पर रेप, ब्लैकमेलिंग, लूटपाट और जबरन धर्मांतरण की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

नशीली कोल्ड ड्रिंक देकर किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो
पीड़िता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज एफआईआर में बताया कि वह सुलतानपुर की निवासी है और लुलु मॉल में नौकरी करती है। मॉल का मैनेजर मो. फरहाज उर्फ फराज (27) कुछ माह पहले उसे बहाने से अपने घर ले गया। वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और अचेत होने पर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया। युवती के अनुसार फरहाज उर्फ फराज ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे कैश और ज्वेलरी ले ली। इसके बाद वह लगातार ब्लैकमेल करता रहा।
धर्मांतरण का दबाव, इंकार करने पर सिगरेट से जलाया
पीड़िता ने बताया कि फरहाज ने उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाना शुरू किया। कहा कि मॉल में नौकरी करनी है तो धर्म बदलना होगा। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज और मारपीट की। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे जलती सिगरेट से कई जगह दागा और नौकरी से निकालने की धमकी दी।
पुलिस ने पूछताछ के बाद किया आरोपी को गिरफ्तार
डीसीपी नॉर्थ निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी फरहाज उर्फ फराज निवासी घोसियाना, रामनगर जनपद अयोध्या को सुशांत गोल्फ सिटी थाने बुलाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। वह अपनी मां परवीन बानो और भाई मोहम्मद तरबेज के साथ थाने पहुंचा था।
धर्मांतरण गैंग से जुड़ाव की जांच
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग, लूट, मारपीट और जबरन धर्मांतरण जैसे गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मामला किसी धर्मांतरण गैंग से तो जुड़ा नहीं है। मॉल के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है कि कहीं उनके साथ भी ऐसा दबाव तो नहीं बनाया गया। पुलिस का कहना है कि जांच के दायरे में मॉल प्रशासन की भूमिका भी आएगी। यदि किसी तरह की लापरवाही या मिलीभगत पाई गई, तो कार्रवाई की जाएगी।






