मयंक चावला
आगरा, 3 जनवरी 2025 :
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के फतेहाबाद कस्बे के प्रसिद्ध बीकानेर स्वीट हाउस में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि को भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना के वक्त दुकान बंद थी। दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि तब तक आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी और वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग से हुए नुकसान का अनुमान लाखों रुपये में लगाया जा रहा है।