Uttar Pradesh

लखनऊ : लोहिया पार्क की टूटी सीढ़ियों व वॉकवे की होगी मरम्मत, चटोरी गली में लगेगी डिजाइनर कैनोपी

लखनऊ, 10 जुलाई 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को लोहिया पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों और हॉर्टिकल्चर गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, सुधार कार्यों के दिए निर्देश

डॉ. जैकब ने टूटी हुई सीढ़ियों, ड्रेनेज और वॉकवे की टाइल्स की तत्काल मरम्मत कराने के आदेश दिए। साथ ही पार्क में खराब लाइटिंग को तत्काल बदलने और नई लाइटों की संख्या में वृद्धि करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पार्क में अच्छी गुणवत्ता वाली सिटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आगंतुकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

मंडलायुक्त ने लोहिया पार्क में री-डिजाइन किए गए हेल्दी फ्रूट, कॉफी कॉर्नर और पराग कैफे क्षेत्र का भी जायजा लिया। इन क्षेत्रों को और अधिक आकर्षक एवं सुविधाजनक बनाने पर बल दिया।

इसके बाद उन्होंने चटोरी गली का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चटोरी गली में डिजाइनर कैनोपी लगाई जाए, वेंडरों को क्रमवार नंबरिंग कर व्यवस्थित किया जाए और पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने चटोरी गली में हाई मास्ट लाइट लगाने के भी निर्देश दिए।

डॉ. जैकब ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बाहर खड़ी गाड़ियों को नियत पार्किंग स्थल में ही पार्क कराया जाए ताकि आवागमन सुचारु रूप से चलता रहे। इसके लिए पुलिस और एलडीए के गार्ड की ड्यूटी निर्धारित स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जो पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाए रखेंगे।

इस निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने साफ तौर पर कहा कि सार्वजनिक स्थलों की सुंदरता और सुव्यवस्था शहर की छवि को बेहतर बनाती है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button