
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 11 जुलाई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में श्रावण मास के पहले दिन जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शहर के प्रमुख शिव मंदिरों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश और स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
श्रावण मास में वाराणसी के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। डीएम ने शूलटंकेश्वर, भीमचंडी, रामेश्वर और कर्मदेश्वर महादेव मंदिरों के निरीक्षण के दौरान दर्शन पूजन भी किया। डीएम ने जोर देकर कहा कि श्रावण मास में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होता है, इसलिए उन्हें किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में नियमित सफाई, कूड़ा निस्तारण और सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही, गंगा किनारे नाविकों और गोताखोरों की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी न रहे। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर भक्त को सुगम और सुरक्षित दर्शन का अनुभव मिले।”