
लखीमपुर खीरी, 13 जुलाई 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोहम्मदी क्षेत्र के खेतरहा गांव में एक मां ने अपनी एक माह की मासूम बेटी को तालाब में फेंककर मौत के घाट उतार दिया। वारदात रविवार तड़के करीब 3 बजे की बताई जा रही है, जब घर के सभी लोग सो रहे थे।
रात में बच्ची को लेकर निकली, सो रहे थे परिजन
घटना के अनुसार महिला कुसुम तड़के अपनी बच्ची को लेकर चुपचाप घर से निकली और गांव के ही पास स्थित तालाब में उसे फेंक दिया। घटना के बाद वह काफी देर तक तालाब के किनारे बैठी रही। सुबह जब पति धूप सिंह की आंख खुली तो उसने पत्नी और बच्ची को घर में न पाकर तलाश शुरू की। इसी दौरान पत्नी तालाब की दिशा से आती दिखी।
पति के पूछने पर किया कबूलनामा
जब धूप सिंह ने अपनी पत्नी से बच्ची के बारे में पूछा, तो पहले वह चुप रही। जब पति ने सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि उसने बच्ची को तालाब में फेंक दिया है। यह सुनते ही धूप सिंह दौड़कर तालाब पहुंचा, जहां बच्ची का शव पानी में उतराता मिला। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
आरोपी महिला गिरफ्तार, घटना की वजह स्पष्ट नहीं
पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पिता धूप सिंह की तहरीर पर आरोपी कुसुम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह जानने के लिए पूछताछ की जा रही है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
धूप सिंह ने महिला से की थी दूसरी शादी
बताया गया कि धूप सिंह की यह दूसरी शादी थी। उसकी पहली पत्नी ने साल 2023 में आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उससे उसकी एक 12 साल की बेटी मधु है। पहली पत्नी की मौत के बाद धूप सिंह दिल्ली चला गया था, जहां उसकी मुलाकात प्रतापगढ़ निवासी कुसुम से हुई। दोनों ने प्रेम विवाह किया और शादी के बाद गांव लौट आए। गत 9 जून को ही कुसुम ने एक बच्ची को जन्म दिया था। मासूम बच्ची की इस निर्मम हत्या से पूरे गांव में शोक का माहौल है।