आदित्य मिश्र
अमेठी, 30 दिसंबर 2024:
यूपी रोडवेज की खटारा बसें अक्सर मुसाफिरों की परेशानी की वजह बन रही हैं। अमेठी में रविवार रात एक बस खराब हो गई तो कड़ाके की ठंड में यात्रियों को धक्का लगाना पड़ा। धक्का लगाते यात्रियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
धक्का लगाते यात्रियों का वीडियो हुआ वायरल
बस अमेठी के अंबेडकर तिराहे पर खराब हुई थी। बताते हैं कि बीती रात लखनऊ से रोडवेज बस अमेठी जा रही थी। बस स्टॉप से कुछ दूर पहले बस सड़क पर खराब हो गई। बस स्टार्ट नहीं हुई तो यात्रियों की मदद ली गई। बस में मौजूद यात्री धक्का लगाते हुए बस को स्टॉप की तरफ ले जाने लगे। इसी बीच रोडवेज की खस्ताहाल बस का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बस के ड्राइवर ने कहा कि सेल्फ खराब होने की वजह से बस बीच सड़क में खड़ी हो गई थी।
सपा ने परिवहन मंत्री और योगी सरकार पर साधा निशाना
रोडवेज बस के खराब होने पर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा है। बस को धक्का लगाते लोगों की फोटो के साथ अपने एक्स हैंडल पर लिखा… जनता पूरा किराया भी दे और बस में धक्का भी लगाए। यात्रियों को ऐसी सुविधा दे रहे हैं हमारे परिवहन मंत्री। शर्म करो योगी सरकार।