National

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट पर पाक झंडा देख बवाल, सोशल मीडिया पर दो फाड़

मुंबई, 17 जुलाई 2025
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर एक नए विवाद में फंसती नज़र आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने हलचल मचा दी है, जिसमें फिल्म के सेट पर पाकिस्तानी झंडा देखा गया। यह तस्वीर सामने आते ही यूज़र्स का गुस्सा फूट पड़ा, कई लोगों ने रणवीर और फिल्म की टीम को ट्रोल किया, तो कुछ ने फिल्म के सीन की मजबूरी बताते हुए सफाई दी।

रणवीर सिंह इन दिनों धुरंधर की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में सामने आया था, जिसमें रणवीर का रफ एंड टफ अवतार दर्शकों को खूब पसंद आया। लेकिन अब एक तस्वीर की वजह से फिल्म विवादों में आ गई है। वायरल फोटो में धुरंधर के सेट पर पाकिस्तानी झंडा साफ दिखाई दे रहा है। इससे कई दर्शकों की भावनाएं आहत हुईं, खासकर हाल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लोग पाकिस्तान से जुड़ी किसी भी चीज़ पर बेहद संवेदनशील हैं।

एक यूज़र ने लिखा, “पाकिस्तानी झंडा लगाकर कौन सी फिल्म बना रहे हो? शर्मनाक हरकत है।” वहीं कुछ ने साफ कहा कि यह बॉलीवुड की ‘पैसों के लिए सब कुछ कर लो’ वाली मानसिकता का नतीजा है। हालांकि, कुछ यूज़र्स ने फिल्म के बचाव में भी तर्क दिए। एक यूज़र ने कहा, “अगर फिल्म की कहानी पाकिस्तान से जुड़ी है, तो झंडा दिखाना सीन का हिस्सा हो सकता है। इसमें गलत क्या है?”

बताया जा रहा है कि धुरंधर की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें रणवीर सिंह एक अंडरकवर भारतीय एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान में ऑपरेशन करता है। ऐसे में सेट पर पाकिस्तानी झंडा होना संभवतः एक सीन की जरूरत रही होगी।

फिलहाल रणवीर या फिल्म की टीम की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह विवाद अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button