Uttar Pradesh

मेस में बनी थी मशरूम की सब्जी, मेडिकल कालेज के 40 छात्र हुए बीमार, प्राचार्य बोले…जांच होगी

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 21 जुलाई 2025:

यूपी के गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कालेज के मेस में बने मशरूम की सब्जी खाकर MBBS के 40 छात्रों की तबियत बिगड़ गई। तीन दिन में बारी-बारी से बीमार पड़े इन छात्रों का कालेज के ही नेहरू चिकित्सालय में इलाज किया गया। इनमें 30 छात्रों को हॉस्टल भेज दिया गया जबकि 10 अभी भी वार्ड में भर्ती है। जानकारी पाकर प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने छात्रों का हाल जाना और जांच कराने की बात कही।

बीआरडी मेडिकल कालेज के न्यू यूजी छात्रावास के 150 कमरे में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे लगभग 400 छात्र रहते हैं। यहां हॉस्टल की मेस में दोनों समय खाना बनाकर छात्रों को दिया जाता है। गत 18 जुलाई शुक्रवार को मेस में मशरूम की सब्जी बनी थी। भोजन करने के बाद उसी दिन से कुछ छात्रों की तबियत बिगड़ी तो किसी ने ज्यादा गौर नहीं किया। बताया गया कि 18 जुलाई को सेकेंड, थर्ड और फाइनल ईयर के 15 स्टूडेंट्स की तबियत खराब हुई। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार 19 जुलाई को भी लगभग 15 छात्र बीमार हुए।

सभी को मेडिकल कॉलेज के नेहरू चिकित्सालय में भर्ती किया गया अभी इन लोगों की हालत में सुधार हो रहा था कि रविवार 20 जुलाई को भी 10 और स्टूडेंट्स बीमार पड़ गए। इनमें 5 लोगों को भर्ती कराना पड़ गया। छात्रों को उल्टी-दस्त मरोड़ के साथ तेज बुखार की दिक्कत हुई। इलाज के बाद ठीक हो रहे छात्र वापस हॉस्टल आ गए। फिलहाल अभी 10 छात्र भर्ती हैं।

मेस के जिम्मेदार तो शांत रहे लेकिन छात्रों की तबियत बिगड़ने की जानकारी प्राचार्य डा. राम कुमार जायसवाल को हुई। इसके बाद वो तुरंत हरकत में आये और हॉस्टल पहुंचकर स्टूडेंट्स का हाल जाना। उन्हें छात्रों ने बताया कि मेस का भोजन करने के बाद उनकी हालत बिगड़ी है। प्राचार्य ने आश्वस्त किया कि मेस में बने भोजन की जांच की जाएगी। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button