लखनऊ, 16 जनवरी 2025:
सपा अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अयोध्या में किसानों की जमीन लिए जाने के मुद्दे पर गुरुवार को योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में किसानों की जमीन सस्ते में लेकर महंगे दामों पर बेची गई। गरीबों से जमीन मार्केट रेट पर ली जानी चाहिए थी लेकिन अयोध्या में जमीनों की बंदरबांट हुई। भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने गरीबों और किसानों की जमीन ली उन्हें प्रभु श्रीराम बख्शेंगे नहीं।

लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जानबूझकर कर अयोध्या में किसानों की जमीन छीन रही है। किसान वहां के विकास के खिलाफ नहीं हैं। उन्हें बाजार भाव से मुआवजा मिलना चाहिए। किसानों को अधिकारी डरा रहे हैं। सपा उनके साथ है।
‘सपा सरकार में बाजार भाव से मिलेगा मुआवजा’
उन्होंने कहा कि अयोध्या में किसानों को सर्किल रेट का छह गुना मुआवजा दिया जाना चाहिए। सपा की सरकार बनी तो बाजार भाव से किसानों को जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की तरह व्यापारी भी भाजपा सरकार के खिलाफ हैं। जीएसटी के डर से कारोबारी यहां से बाहर जा रहे हैं। ऐसा विभाग की लूट के कारण हो रहा है।
‘आश्रम बनने चाहिएं और बन रहे फाइव स्टार होटल’
अखिलेश ने कहा कि अयोध्या में जहां आश्रम बनने चाहिएं वहां फाइव स्टार होटल बन रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या वहां बार होंगे? यदि बार नहीं होंगे तो क्या होटलों को फाइव स्टार का दर्जा मिल पाएगा! कहा कि सपा अयोध्या को वर्ल्ड क्लास बनाएगी। इस दौरान उन्होंने लोकभवन का उल्लेख किया और कहा कि सीएम जिस ऑफिस में बैठते हैं वह सपा सरकार में बना है।
‘मिल्कीपुर में हर तबका हमारे साथ’
अखिलेश ने मिल्कीपुर उपचुनाव को देश का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव बताया। उन्होंने इस चुनाव में पारदर्शी कामकाज का उदाहरण पेश करने की सरकार से मांग की। कहा कि मिल्कीपुर में हर तबका हमारे साथ है। अखिलेश ने मीडिया कर्मियों से चुटकी लेते हुए कहा आप ज्यादा हमारा प्रचार न करिए वरना सरकार खाकीवर्दी वालों को लगा देगी।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या को बताया फर्जी
महाकुंभ में नौ करोड़ लोगों के स्नान संबंधी प्रदेश सरकार के दावे को अखिलेश यादव ने फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि इस सरकार के आंकड़े फर्जी हैं।
दिल्ली में ‘आप’ को समर्थन रणनीति का हिस्सा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बजाय आम आदमी पार्टी का समर्थन करने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम कांग्रेस के विरोध में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह हमारी रणनीति का हिस्सा है। दिल्ली में भाजपा को टक्कर आप दे रही है। इसलिए आप का समर्थन कर रहे हैं।
अयोध्या के किसान आए सामने, लगाए ये आरोप
अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अयोध्या से आए किसानों ने अपनी बात रखी। कहा कि प्राधिकरण जमीन ले रहा लेकिन उचित मुआवजा नहीं दे रहा है। अयोध्या के राजीव तिवारी ने बताया कि आवास विकास ने हमसे पांच लाख में जमीन खरीदी और 1.81 करोड़ में बेची। जबरन जमीन लेकर हमें भूमिहीन किया जा रहा है। इसी तरह पूजा वर्मा, राम यादव, अयोध्या के व्यापारी नेता रतन जायसवाल ने आवास विकास पर जबरन मनमाने तरीके से जमीन लेने का आरोप लगाया। सपा नेता पवन पांडेय ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की जमीन लेकर पूंजीपतियों को दे रही है। किसान अयोध्या में विकास के खिलाफ नहीं है लेकिन कौड़ियों के भाव जमीन लेने के खिलाफ हैं। किसानों की जमीन नजूल की बताकर मुफ्त में ली जा रही है। उनके पास खतौनी भी है।