Uttar Pradesh

सावन में प्रतिबंध का आदेश नहीं माना… मांस बेच रही दुकानों पर छापा, 8 लोगों पर केस दर्ज

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 21 जुलाई 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में मांस मछली की बिक्री पर प्रतिबंध घोषित किया था। इसके बावजूद कारोबारी नहीं माने और दुकान खोल दी। मांस बिक्री की चेकिंग करने निकली नगर निगम की टीम ने रेवड़ी तालाब से गोलघर कचहरी तक चले विशेष अभियान में 75 किलो अवैध मांस और मुर्गा जब्त किया गया, जबकि 8 दुकानदारों के खिलाफ FIR दर्ज की गई।

नगर आयुक्त के निर्देश पर शुरू इस अभियान में पशु कल्याण विभाग की टीम ने आदेश न मानने वाली दुकानों पर शिकंजा कसा। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल ने बताया कि पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद शिकायतें मिलीं थीं कि बिक्री की जा रही है। इसके आधार पर रेवड़ी तालाब, मौलवी बैग, सिगरा, आंध्रापुल और गोलघर कचहरी जैसे इलाकों में छापेमारी की गई।

इस दौरान मोहम्मद शकील, लाला मोहम्मद सेराज पोल्ट्री फार्म, मोहम्मद हनीफ कुरैशी रेवड़ी तालाब मोहम्मद इम्तियाज, पप्पू कुरेशी मौलवी बैग सिगरा मोहम्मद नईम कुरैशी नेशनल मीट शॉप, आंध्रापुल मोहम्मद फखरुद्दीन कुरैशी, गुड्डू अहमद को गोलघर कचहरी क्षेत्र में बिक्री करते पकड़ा।इनके खिलाफ भेलूपुर, सिगरा और कैंट थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया। डॉ. पाल ने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button