
आदित्य मिश्र
अमेठी, 22 जुलाई 2025:
यूपी के अमेठी जिले की पुलिस लाइन में मामूली विवाद को लेकर हंगामा खड़ा हो गया
यहां एक सिपाही ने हेड कांस्टेबल को कमरे में घुसकर लोहे की रॉड और डंडों से वारकर घायल कर दिया। हेड कांस्टेबल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। सिपाही पर घटना के दौरान नशे में धुत होने का आरोप लगाया गया है।
अमेठी जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में आवास भी बने हैं। यहां हेड कांस्टेबल राजन प्रताप वर्मा अपने कमरे में मौजूद थे। इसी बीच पुलिस लाइन में ही तैनात सिपाही राकेश सिंह आया और दरवाजा खुलवाकर अंदर आ गया। राजन प्रताप का कहना है कि दरवाजा खुलते ही उसने राकेश से उसके परिवार का हाल-चाल पूछा। चूंकि वो उम्र में राकेश से बड़ा है इसलिए उसकी मां को भाभी कहकर संबोधित किया। इतना सुनते ही सिपाही राकेश उत्तेजित हो गया और पास में ही रखे डंडे से राजन की पिटाई शुरू कर दी यही नहीं उसके बाद लोहे की रॉड से हमला कर दिया। राजन बचाव में चिल्लाने लगा उसकी आवाज सुनकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और अमेठी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।
अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजन प्रताप वर्मा को जिला अस्पताल ले गई। सिपाही के हमले में हेड कांस्टेबल के सिर और आंख में गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रताप वर्मा की माने तो सिपाही नशे में धुत होकर उसके कमरे में पहुंचा था। हमले के दौरान मैं उसके पैर छूकर माफी मांगता रहा लेकिन उसने जमकर मेरी पिटाई की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






