
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 22 जुलाई 2025:
यूपी के गोरखपुर स्थित एयरपोर्ट पर मंगलवार की शाम दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने वाला एक युवक चेकिंग में तमंचे के साथ दबोच लिया गया। युवक उस समय पकड़ा गया जब टर्मिनल में उसका बैग स्कैनर से गुजर रहा था। देवरिया के युवक सूर्य प्रकाश यादव से पुलिस उसके इरादों के बारे में पूछताछ कर रही है।
दरअसल गोरखपुर एयरपोर्ट से शाम को साढ़े 4 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होती है। इससे रवाना होने वाले यात्री एयरपोर्ट पहुंच गए थे और सिक्योरिटी की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान एक बैग टर्मिनल में लगे स्कैनर से गुजरा। सुरक्षाकर्मियों को कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। इस पर बैग की तलाशी ली गई तो अंदर तमंचा मिला।
बैग के आधार पर यात्री युवक से पूछताछ हुई तो उसकी पहचान देवरिया के सूर्य प्रकाश यादव के रूप में हुई है। इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक रजनीश पराशर ने कहा युवक को पकड़कर एम्स पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उससे दिल्ली जाने की वजह जानी जा रही है। उसके बैग में तमंचा कैसे पहुंचा, इस पहलू पर भी जांच हो रही है।