Uttar Pradesh

समीक्षा में सड़क निर्माण पर मंथन: सीएम बोले… बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में आपदा राहत निधि से बनाएं सड़कें

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 24 जुलाई 2025:

यूपी के सीएम ने जिले में अपने दौरे के दूसरे दिन गोरखपुर व बस्ती मंडल के सांसदों व विधायको के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अफसरों को जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर तेजी से सड़कों के निर्माण की बात कही। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत निधि का इस्तेमाल रोड निर्माण में करने के साथ धर्मस्थलों पर पर्यटन विकास को रोड कनेक्टिविटी से जोड़े जाने की बात कही।

जनप्रतिनिधियों की सहमति से तय हो निर्माण की प्राथमिकता

एनेक्सी भवन सभागार में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आगामी सड़क निर्माण परियोजनाओं, प्रस्तावों का डिजिटल प्रेजेंटेशन देखा। कहा कि इंटरस्टेट और फोरलेन कनेक्टिविटी का लाभ गोरखपुर-बस्ती मंडल को भी मिल रहा है। सड़कों को लेकर जनप्रतिनिधियों से मिले प्रस्तावों को लोक निर्माण विभाग गंभीरता से ले। जितने भी प्रस्ताव आएं, उनमें से प्राथमिकता का निर्धारण जनप्रतिनिधियों की सहमति से हो। जनप्रतिनिधि जिन सड़कों को प्राथमिकता दें, सबसे पहले उनका इस्टीमेट बनाएं और शिलान्यास कराकर निर्माण कार्य शुरू हो।

सीएम ग्रिड योजना में विकसित करें नगर क्षेत्र की सड़कें

नगरीय क्षेत्र की सड़कों को सीएम ग्रिड योजना में शामिल कर विकसित किया जाए। सीएम ने इस दौरान सड़क निर्माण परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूरा करने और गुणवत्ता में कोई भी समझौता न करने के निर्देश दिए। कहा कि जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र की सड़कों के निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करते रहें ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्य तेजी से होता रहे। गुणवत्ता पर प्रश्न नहीं उठना चाहिए।

पर्यटन स्थलों को प्रमुख सड़कों से जोड़ें

बैठक के दौरान कुछ जनप्रतिनिधियों ने बाढ़ के समय कुछ सड़कों के क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों से कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने इसके लिए जरूरत पड़ने पर आपदा राहत निधि का भी इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। जितने भी मंदिरों, धार्मिक स्थलों का पर्यटन विकास हुआ है और हो रहा है, उन्हें प्रमुख मार्गों से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग तत्परता से कार्य करे। योजनाएं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की छवि निर्माण में सहायक हैं। कहीं किसी विकास कार्य में अड़चन आने पर जनप्रतिनिधि अधिकारियों के साथ मिलकर उसे दूर कराएं।

कई मंत्री महापौर व अफसर मौजूद रहे

बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव समेत गोरखपुर और बस्ती मंडल के जनप्रतिनिधि, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग अशोक द्विवेदी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें :- सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, बोले… अधिकारियों का गैर-जिम्मेदाराना रवैया बर्दाश्त नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button