
पटना, 25 जुलाई 2025
बिहार में मतदाता सूची को लेकर मचे बवाल में अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर एक चौकाने वाली टिप्प्णी की है। दरअसल बीते गुरूवार को मतदाता सूची के विशेष व्यापक पुनरीक्षण (एसआईआर) की निंदा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि इस मामले में जल्द की कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती तो वो आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे क्योंकि अब हमारे पास कोई दूसरा विकल्प ही नहीं बचा है।
मानसून सत्र के अंतिम दिन राज्य विधानसभा के बाहर पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर सरकार के “राजनीतिक उपकरण” के रूप में काम करने का आरोप लगाया।
आज प्रेस वार्ता में हमने तथ्यों, तर्कों और आंकड़ों के साथ चुनाव आयोग से कुछ सवाल करते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की आड़ में बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र की सफाई नहीं, विपक्षी मतदाताओं की सफाई कर रहे है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कल जारी प्रेस विज्ञप्ति ने… pic.twitter.com/dQjMfHwIoE
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 23, 2025
चुनाव आयोग जानबूझकर विपक्ष, खासकर राष्ट्रीय जनता दल को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि पुनरीक्षण के बहाने राजद के मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं।
विशेष समग्र मतदाता पुनरीक्षण एक साज़िश है। पुनरीक्षण के बहाने राष्ट्रीय जनता दल के पारंपरिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। ऐसा करके यह संदेह पैदा होता है कि भारत का चुनाव आयोग सत्ताधारी दल की कठपुतली की तरह काम कर रहा है। इस पर भी सत्र में चर्चा हुई। आयोग हमारे मतदाताओं को निशाना बनाकर उनके नाम मतदाता सूची से हटा रहा है, और इन्हीं सब को देखते हुए तेजस्वी यादव ने चिंता जताई है कि चुनाव कराना बेमानी लगता है।






