लखीमपुर खीरी, 28 जुलाई 2025:
सावन के तीसरे सोमवार पर लखीमपुर खीरी के प्रसिद्ध गोला गोकर्णनाथ मंदिर में शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ‘छोटी काशी’ के नाम से प्रसिद्ध इस तीर्थस्थल पर कांवड़ियों की भारी भीड़ ने पूरे नगर को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। रविवार देर रात से ही श्रद्धालुओं के जत्थे मंदिर की ओर बढ़ने लगे, जिससे शहर की सड़कों और गलियों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि रात करीब एक बजे अशोक चौराहे के पास अफरातफरी मच गई। कांवड़ियों का एक बड़ा समूह गोला चौराहे पर पहुंच चुका था, जबकि मंदिर के कपाट उस समय बंद थे। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर भक्तों को वहीं रोक दिया। हालांकि मंदिर के कपाट तड़के तीन बजे खुलने थे लेकिन भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने उससे पहले कपाट खोलने का निर्णय लिया।
कपाट खुलने की सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं में मंदिर तक पहले पहुंचने की होड़ मच गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। धक्का-मुक्की के बीच कई लोग गिर पड़े। दो-तीन महिला श्रद्धालु भगदड़ में घायल हो गईं। उनका प्राथमिक उपचार कराया गया।
स्थिति संभालने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गई। बैरियर पर कांवड़ियों को रोकने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयासों के बाद स्थिति सामान्य हो सकी।