सहारनपुर, 31 जुलाई 2025:
यूपी में सरकारी स्कूलों के मर्जर के खिलाफ सपा द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के तहत जिलों में पीडीए पाठशाला आयोजित की जा रही हैं। ऐसी एक पाठशाला सहारनपुर में आयोजित की गई जिसमें स्थानीय सपा नेता फरहाद आलम ने गांव के बच्चों को पारंपरिक शिक्षा पद्धति से हटकर खास राजनीतिक संदर्भों के साथ अंग्रेजी वर्णमाला सिखाई। वायरल हो रहे एक वीडियो में फरहाद बच्चों को ‘ए फॉर एप्पल’ के साथ ‘ए फॉर अखिलेश यादव’, ‘बी फॉर बॉल’ के साथ ‘बी फॉर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर’, ‘सी फॉर कैट’ के साथ ‘सी फॉर चौधरी चरण सिंह’ और ‘डी फॉर डॉग’ के साथ ‘डी फॉर डिंपल यादव’ पढ़ाते दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार फरहाद आलम ने सहारनपुर के नया गांव स्थित अपने घर पर यह पाठशाला आयोजित की और बाकायदा ‘पीडीए पाठशाला’ नाम का बोर्ड भी लगाया। उन्होंने इस पहल के जरिए सरकारी स्कूलों के मर्जर के फैसले पर सवाल खड़े किए और इसे गरीब बच्चों की शिक्षा के खिलाफ बताया।
इस वीडियो के वायरल होते ही सियासत गरमा गई है। सपा समर्थकों ने इसे बच्चों में ‘राजनीतिक जागरूकता’ की दिशा में एक प्रयास बताया है। दूसरी तरफ बच्चों को राजनीतिक प्रचार का माध्यम बनाए जाने की आलोचना भी हो रही है। कुछ लोगों ने इसे ‘शिक्षा के साथ राजनीति का अनुचित मिश्रण’ करार दिया है। इस बारे में फरहाद आलम का कहना है कि उन्होंने बच्चों को किसी पार्टी विशेष के पक्ष में नहीं पढ़ाया, बल्कि संविधान और सामाजिक न्याय की मूल अवधारणाओं से उन्हें परिचित कराने का प्रयास किया। भाजपा सरकार शिक्षा का निजीकरण कर रही है, जिससे गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से दूर किया जा रहा है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अगली पीढ़ी को सच से रूबरू कराएं।