अनमोल शर्मा
मेरठ, 1 अगस्त 2025:
यूपी के मेरठ जिले में बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मौलाना साजिश रशीदी द्वारा सांसद डिम्पल यादव पर कमेंट को लेकर कहा कि किसी मौलाना को हिंदू महिला पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं।
मेरठ पहुंचीं मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पोषण अभियान का जायजा लिया। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के तहत कुपोषित बच्चों को पोषित करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जागरूकता रैली निकाली। अभिभावकों को पोषण के प्रति जागरूक किया। पूरा पोषण पूरा प्यार हर बच्चे का अधिकार के नारे गूंजते रहे। मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने कहा कि डिम्पल यादव हिंदू महिला व हिंदू समाज और संस्कृति में रची बसी हैं। किसी मौलाना को कोई अधिकार नहीं है वो हिंदू महिला पर टिप्पणी करे। विपक्ष क्यों चुप है ये वो जाने। अखिलेश यादव को बोलना चाहिए क्योंकि डिम्पल यादव उनकी पत्नी हैं।