
लखनऊ, 2 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार दोपहर बाद तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। कई इलाकों में जलभराव से सड़कें और गलियां लबालब हो गईं। इंदिरानगर, गोमतीनगर, हजरतगंज, चिनहट, ऐशबाग सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
इंदिरानगर में बारिश से उफनाए कुकरैल नाले में नहाते समय एक किशोर बह गया। 14 वर्षीय रिजु हामिद अपने तीन दोस्तों के साथ शाम करीब चार बजे बारिश के बाद नाले में नहाने गया था लेकिन तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गया। मौके पर पहुंचे गोताखोर लगातार अभियान में जुटे हैं।
रकाबगंज इलाके में एक बच्चा खुले नाले में साइकिल सहित गिर गया लेकिन राहगीरों ने समय रहते उसे बचा लिया। वहीं ऐशबाग में एक कार खुले नाले में लटक गई, जिससे यातायात बाधित हो गया।
गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सामने सड़क लगभग एक किलोमीटर तक पानी में डूब गई। जलभराव के कारण कई वाहन बंद हो गए और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 9219902911, 9219902912, 9219902913 व 9219902914 पर दें।