Uttar Pradesh

कलह से तंग था, उफना रही गंगा में लगा दी छलांग… ग्रामीणों ने पिता को बचाया, दो मासूम बेटे लापता

वाराणसी, 4 अगस्त 2025 :

यूपी के वाराणसी जिले में पारिवारिक कलह से आजिज आकर एक पिता ने अपने दो मासूम बेटों के साथ उफना रही गंगा में पुल से छलांग लगा दी। समय रहते नजर पड़ने पर ग्रामीणों ने पिता को बाहर निकाल लिया लेकिन मासूम बेटों का पता नहीं चला।

ये घटना सोमवार की दोपहर चौबेपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में हुई। बताया गया कि इसी गांव में रहने वाला दुर्गा सोनकर पारिवारिक कलह से परेशान रहता था आज भी घर मे कुछ बहस हुई तो वो अपने 7 साल के सन्दीप और 5 साल के बेटे आशीष को साथ लेकर दोपहर लगभग 12 बजे घर से निकल गया। गांव वालों ने पिता पुत्र को साथ जाते देखा लेकिन खुदकुशी के विचार जैसा उन्हें कुछ आभास नहीं हुआ।

पिता दुर्गा सोनकर अपने दोनों बेटों के साथ रिंग रोड स्थित भवनपुरा पुल पर पहुंचा। रेलिंग के पास जाकर बिना झिझके बेटों के हाथ थामकर उफना रही गंगा नदी में कूद गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने ये मंजर देख फौरन डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस व एनडीआरएफ की टीम भी आ गई लेकिन तब तक तीनों तेज बहाव में बहुत आगे निकल गए थे। बताया गया कि गंगा किनारे बसे मुस्तफाबाद रेता गांव के पास ग्रामीणों ने नदी में बहते हुए दुर्गा सोनकर को देखा। किसी तरह उसे बाहर निकाल लिया गया। उसने ग्रामीणों को बेटों के बारे में बताया लेकिन उफना रही गंगा में उसके बेटों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि दोनों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button