अनमोल शर्मा
मेरठ, 5 अगस्त 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में सात साल की सोफिया ने सीएम योगी आदित्यनाथ को राखी बांधी। सोफिया जर्मनी में रहतीं हैं और यहां अपने पिता के पास छुट्टियां बिताने आईं हैं। राखी बंधवाकर सीएम योगी ने भी सोफिया को आशीर्वाद संग उपहार दिए।
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को मेरठ दौरे पर आए थे। यहां न्यू टाउनशिप योजना का शिलान्यास किया था। इसी दौरान वो मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी के घर पहुंचे। गौरव चौधरी की बेटी सोफिया भी इस समय जर्मनी से भारत आई हुई है। सात साल की सोफिया ने इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को राखी बांधी।
जनता दर्शन हो या अन्य कोई समारोह बच्चों से खास स्नेह रखने वाले सीएम योगी सोफिया से राखी बंधवाकर खुश दिखे। उन्होंने सोफिया से बातचीत की उसे आशीर्वाद दिया और फिर उपहार भी सौंपे। सीएम के आगमन पर पिता गौरव चौधरी ने उनका आभार जताया। सोफिया से राखी बंधवाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं।