लखनऊ, 8 अगस्त 2025 :
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट बैठकके अहम फैसलों को मंजूरी देने के बाद अफसरों की हाईलेवल मीटिंग की। इस बैठक में सीएम ने अफसरों को ट्रैफिक जाम में फील्ड में उतरने के साथ बाढ़ में राहत सामग्री वितरण पर नजर रखने व जनप्रतिनिधियों के सवालों के जवाब तार्किक होने की हिदायत दी। सीएम ने कहा कि ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेंट’ की रणनीति पर अभी से काम करके ही लक्ष्य हासिल होंगे।
‘जनता प्रथम’ के लक्ष्य का मंत्र लेकर चलें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में ही गुरुवार की रात सभी विभागों के प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिवों के साथ हुई बैठक में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेंट’ का खाका खींचा। सीएम ने मुख्य रूप से बाढ़ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की और अफसरों को जनता से जुड़े मुद्दों पर सुनवाई कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने अफसरों को जनता प्रथम के लक्ष्य को लेकर चलने का मंत्र दिया।
हर बाढ़ प्रभावित को मिले राहत सामग्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेंट’ तैयार करने जा रही है। यह विजन डॉक्यूमेंट उत्तर प्रदेश के भविष्य की दशा और दिशा तय करेगा। इसके माध्यम से हमें अपने आगामी विकास लक्ष्यों को निश्चित करना है और इन्हें क्रियान्वित करने की रणनीति को तय करना है। बाढ़ प्रभावित जनपदों में कण्ट्रोल रूम निरन्तर सक्रिय रहें। हर हाल में यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बाढ़ प्रभावित व्यक्ति को राहत सामग्री मिल जाए। राहत सामग्री गुणवत्तापूर्ण एवं पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए। राहत एवं बचाव के लिए नावों की पर्याप्त व्यवस्था हो।
रक्षाबंधन पर ट्रैफिक व्यवस्था देखने सड़क पर उतरें आरटीओ
सीएम ने कहा कि सरकार रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को 8 अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान कर रही है। इसके तहत परिवहन विभाग पर्याप्त मात्रा में बसों का संचालन करे। फिट बसों को ही सड़क पर उतारा जाए। आरटीओ, एआरटीओ फील्ड में उतरकर व्यवस्थाओं को देखें। शहर, हाईवे व अन्य सम्पर्क मार्गों पर कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो।
विधानसभा सत्र के लिए सवालों के जवाब का खुद मूल्यांकन करें अफसर
सीएम ने हिदायत दी कि विधानसभा के सत्र में विधायकों के प्रश्नों के जवाब तार्किक, समीचीन, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रश्न की अपेक्षा के अनुरूप हों। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रश्न के जवाबों का स्वयं अपने स्तर से मूल्यांकन करें। गत 8 वर्षों में सभी विभागों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। अपनी बात सकारात्मक तरीके से रखें। अधिकारी विभागीय मंत्री के साथ बेहतर संवाद रखें तथा सही समय पर निर्णय लेकर कार्यों को आगे बढ़ाएं। ‘विजन डॉक्यूमेंट-2047’ के संबंध में विधान मण्डल के आगामी सत्र में 24 घण्टे की चर्चा प्रस्तावित है। इस चर्चा के दृष्टिगत हर विभाग गत 8 वर्षों के अपने कार्यों का सारगर्भित एवं संक्षिप्त नोट तैयार करे। विधायिका की जनता के प्रति जवाबदेही होती है। इस नोट के माध्यम से विभागीय मंत्री अपने कार्यों का लेखा-जोखा जनता को समर्पित करेंगे।
क्यूआर कोड पर लें जनता के सुझाव
उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने की इस यात्रा में आमजन की सहभागिता आवश्यक है। ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट- 2047’ में जनता की अपेक्षाएं शामिल की जाएं। इसके लिए शीघ्र ही आम जनता से सुझाव लेने के लिए QR कोड जारी किया जाए। यह QR कोड सरकारी कार्यालयों, पंचायत भवनों, अस्पतालों, बस अड्डों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएं। सभी संबंधित विभाग इसकी तैयारी कर लें।