Uttar Pradesh

वाराणसी : उड़ान से पहले यात्री ने खोल दिया विमान का इमरजेंसी गेट, हवाई अड्डे पर मचा हड़कंप

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 8 अगस्त 2025 :

यूपी के वाराणसी जनपद स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक घटना ने सभी को चौंका दिया। बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयरलाइंस की उड़ान क्यूपी-1424 के उड़ान भरने से ठीक पहले एक यात्री ने अचानक विमान का इमरजेंसी गेट खोल दिया, जिससे विमान में सवार यात्रियों और चालक दल में अफरा-तफरी मच गई। यात्री को हिरासत में लेने और विमान की सुरक्षा जांच के बाद एक घण्टे देरी से फ्लाइट रवाना हो सकी।

जानकारी के अनुसार, यह विमान मुंबई से वाराणसी पहुंचा था और रात 7:55 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होने की तैयारी में था। विमान रनवे की ओर बढ़ रहा था इसी दौरान सुल्तानपुर निवासी यात्री अजय तिवारी ने अचानक इमरजेंसी गेट खोल दिया, जिससे आसपास के यात्री दहशत में आ गए। चालक दल ने तुरंत कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क किया और विमान को वापस एप्रन पर लाया गया।

घटना के बाद विमान की गहन सुरक्षा जांच की गई। यात्री अजय तिवारी को विमान से उतारकर सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया और उनसे पूछताछ की गई। जांच में विमान में किसी तरह की खराबी नहीं पाई गई, जिसके बाद करीब एक घंटे की देरी से विमान को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई। इस घटना के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने उड़ान में देरी को लेकर नाराजगी जताई। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि यह एक असामान्य घटना थी, लेकिन चालक दल और सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई के कारण कोई बड़ारडरर रत हादसा टल गया। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यात्री द्वारा इमरजेंसी गेट खोलने की वजह अभी जांच के दायरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button