आदित्य मिश्र
अमेठी, 8 अगस्त 2025 :
यूपी के अमेठी जिले की चाणक्यपुरी क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर संचालक ने बिना लाइसेंस लिए अवैध गोदाम बना डाला। इस गोदाम पर मारे गए छापे में
लगभग 10 लाख कीमत की दवाएं बरामद हुईं हैं। मेडिकल स्टोर संचालक इन दवाओं से जुड़ा कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। दवाओं को जब्त किया गया है और संदिग्ध दवाओं के कुछ सैम्पल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
चाणक्यपुरी कालोनी में मनीष अग्रहरि का मेडिकल स्टोर है। मनीष ने मेडिकल स्टोर से कुछ दूरी पर एक गोदाम भी बना रखा है। इस गोदाम का प्रयोग दवाओं के अवैध भंडारण के लिए किया जाता था। इसकी भनक प्रशासन को उस समय लगी जब सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई। औषधि महकमा सक्रिय हुआ और एसडीएम आशीष सिंह की मौजूदगी में विभाग की टीम ने गोदाम का ताला खोलकर छानबीन की।
दस घण्टे तक चली छापेमारी के दौरान गोदाम से करीब 10 लाख रुपये मूल्य की दवाएं जब्त की गईं। इनमें से पांच दवाएं संदिग्ध पाई गई हैं, जिन्हें प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा गया है। छापेमारी में तीन सदस्यीय जांच टीम में सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर और अमेठी के ड्रग इंस्पेक्टर शामिल थे। ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा ने बताया कि गोदाम में बिना दस्तावेज के भारी मात्रा में दवाएं मिली हैं। जिनमें कुछ प्रथम दृष्टया मानक के अनुरूप नहीं थीं, उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।