
अनमोल शर्मा
मेरठ, 12 अगस्त 2025 :
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में यूपी एसटीएफ ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। ये लोग हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट में अवैध तरीके से हेराफेरी कर छात्रों से मोटी रकम वसूलते थे। गिरोह न सिर्फ अंकों में फर्जीवाड़ा कर उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाते थे, बल्कि उत्तर प्रदेश ओपन स्कूल बोर्ड से बिना परीक्षा दिए बैक डेट की मार्कशीट भी तैयार करवाते थे। इनके खिलाफ गंगानगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि गंगानगर, मेरठ स्थित एक मकान में कुछ लोग कंप्यूटर व अन्य उपकरणों के सहारे छात्रों के प्राप्तांक बढ़ाकर नई मार्कशीट बना रहे हैं। इस पर एसटीएफ मेरठ की टीम ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और तमाम हाईस्कूल-इंटर की मार्कशीट, विभिन्न स्कूलों की मुहरें, फर्जी टीसी आदि बरामद किया है।गिरफ्तार किए गए जालसाजों में जागृति विहार निवासी शिवकुमार, जेल चुंगी निवासी निखिल तोमर व सिविल लाइन पांडव नगर का रहने वाला जितेंद्र सिंह शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह प्रति छात्र 10,000 रुपये लेकर बढ़े हुए अंकों वाली मार्कशीट बनाता था, जबकि फर्जी टीसी के लिए 3,000 रुपये वसूलता था। इसके अलावा, लखनऊ में मौजूद अपने साथी के जरिए 10-15 हजार रुपये लेकर बिना परीक्षा दिए बैक डेट की मार्कशीट तैयार करवाते थे, जिसमें लखनऊ वाले को 5,000 रुपये भेजे जाते थे। यह गिरोह पिछले 10 वर्षों से सक्रिय था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना गंगानगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।






