Uttar Pradesh

वाराणसी : कांग्रेस के प्रदर्शन में गूंजे सरकार विरोधी नारे, ज्ञापन सौंपा

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 12 अगस्त 2025:

यूपी के वाराणसी जिले में वोटर लिस्ट धांधली और दिल्ली में विपक्षी सांसदों की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस की जिला व महानगर कमेटी ने मंगलवार को मुख्यालय पर “हल्ला बोल” प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, धरना दिया और जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एडीएम को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि वाराणसी लोकसभा चुनाव में फर्जी वोटर लिस्ट, नकली वोट और मतगणना में गड़बड़ी कर लोकतंत्र की हत्या की गई। उन्होंने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 300 विपक्षी सांसदों को केवल निष्पक्ष चुनाव की मांग उठाने के लिए गिरफ्तार किया गया, जो बीजेपी सरकार की बौखलाहट दर्शाता है। वक्ताओं ने कहा, “एक व्यक्ति, एक वोट हमारे संविधान की रीढ़ है, जिसे बीजेपी तोड़ रही है। फर्जी वोट, डुप्लिकेट नाम और नकली पते लोकतंत्र के गले में फंदा डालने जैसा है। चुनाव आयोग अब जनता का नहीं, बीजेपी का एजेंट बन गया है।” कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर वोट चोरी नहीं रुकी, तो देश तानाशाही की ओर बढ़ जाएगा।

प्रदर्शन में प्रमोद पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सजीव सिंह, गुलशन अली, अशोक सिंह, सतनाम सिंह, गिरीश पाण्डेय, वकील अंसारी, हसन मेहदी कब्बन, संतोष मौर्य, आकाश त्रिपाठी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वह लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष जारी रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button