दौसा, 13 अगस्त 2025
राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें खाटू श्याम मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें सात बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के निवासी थे और खाटू श्याम जी व सालासर बालाजी के दर्शन के बाद अपने घर लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए और कई लोग उसमें फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
चश्मदीदों के मुताबिक, टक्कर के साथ जोरदार धमाका हुआ और मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहत व बचाव कार्य के लिए तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्यूरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दे दी है।
फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान है कि वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही इस दुर्घटना का कारण हो सकती है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है और सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है।