National

तेज प्रताप यादव का आरोप– “हमारी फोटो वायरल कर राजनीति खत्म करने की साजिश”

पटना, 19 अगस्त 2025
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने वायरल फोटो विवाद पर बड़ा बयान दिया है. हाल ही में अनुष्का यादव के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद यह मुद्दा बिहार की सियासत में चर्चा का विषय बन गया. तेज प्रताप ने इस फोटो को लेकर अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव और उनके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आकाश यादव और कुछ “जयचंदों” ने मिलकर उनकी फोटो वायरल की है. उनका दावा है कि यह सब उनकी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने और उन्हें खत्म करने की साजिश का हिस्सा है. तेज प्रताप ने चुनौती भरे लहजे में लिखा– “तुम जैसे टूटपूंजियों से मेरा राजनीतिक जीवन खत्म नहीं होगा, बल्कि मैं और मजबूती के साथ आगे बढ़ूंगा.”

उन्होंने आरोप लगाया कि आकाश यादव आए दिन तस्वीरें वायरल कर उन्हें बदनाम करने का काम कर रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा कि जो लोग उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहते हैं, वे ज्यादा दिन ऐसा नहीं कर पाएंगे.

यह विवाद तब और गहराया जब तस्वीर वायरल होने के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसके बाद तेज प्रताप ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम जनशक्ति जनता दल रखा है.

दूसरी ओर, आकाश यादव पहले तेज प्रताप के समर्थन में खड़े दिखाई दिए थे और आरजेडी के फैसले की आलोचना भी की थी. लेकिन फोटो विवाद में बहन अनुष्का यादव का नाम जुड़ने के बाद उन्हें भी पशुपति पारस की पार्टी से बाहर कर दिया गया.

तेज प्रताप का कहना है कि यह सब सोची-समझी साजिश है और उन्हें राजनीति से दूर करने की कोशिश है. लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वह ऐसे दबाव में झुकने वाले नहीं हैं और आगे भी मजबूती से लड़ाई जारी रखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button