
चेन्नई, 21 अगस्त 2025
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर दिनेश कार्तिक और भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल की शादी को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इज़हार किया। उनकी शादी साल 2015 में हुई थी और यह शादी बेहद खास रही, क्योंकि दोनों ने महज़ दो दिन के अंतराल में दो बार विवाह किया था।
दरअसल, दिनेश कार्तिक हिंदू हैं जबकि दीपिका पल्लीकल क्रिश्चियन। परिवारों की रज़ामंदी से दोनों ने फैसला किया कि शादी दोनों धर्मों की परंपराओं के मुताबिक होगी। 18 अगस्त 2015 को उन्होंने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से चर्च में शादी की और इसके दो दिन बाद 20 अगस्त को हिंदू तेलुगु-नायडू परंपरा के अनुसार विवाह बंधन में बंधे। इस तरह दो दिन में दो बार शादी कर उन्होंने अपने रिश्ते को नई मिसाल दी।
इससे पहले कार्तिक की पहली शादी टूट चुकी थी, जिसके बाद वे काफी टूट गए थे। लेकिन एक जिम में मुलाकात के बाद उनकी ज़िंदगी में दीपिका आईं और दोनों का रिश्ता मजबूत होता चला गया। साल 2013 में सगाई करने के बाद दोनों ने 2015 में शादी कर ली।
शादी की 10वीं सालगिरह पर दीपिका ने इंस्टाग्राम पर कार्तिक संग तस्वीरें साझा करते हुए लिखा— “आज शादी को 10 साल हो गए हैं और मैं अब भी तुम्हें राइट स्वाइप करूंगी। तुम्हें चांद से भी ज्यादा प्यार करती हूं।” कार्तिक ने भी इस पोस्ट को शेयर किया।
इस कपल के अक्टूबर 2021 में जुड़वा बच्चे हुए। क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद कार्तिक अब कमेंट्री और कोचिंग में सक्रिय हैं। IPL 2025 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटॉर और बैटिंग कोच हैं। वहीं, दीपिका ने शादी के बाद भी खेल से दूरी नहीं बनाई और मैनचेस्टर ओपन, ब्रिटिश ओपन और एशियाई स्क्वॉश चैंपियनशिप जैसे बड़े खिताब अपने नाम किए।
10 साल पूरे होने पर फैन्स ने इस कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनकी जोड़ी को “स्पोर्ट्स वर्ल्ड का पावर कपल” बताया।






