
लखनऊ, 21 अगस्त 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए
सरकार को घेरा। फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए बड़ा ऐलान किया।
उन्होंने कहा कि 23 अगस्त से पार्टी की ओर से ‘न्याय योद्धा’ तैयार किए जाएंगे, जिनकी नियुक्ति प्रत्येक जिले में की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं, सामाजिक एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लाद रही है। इसे उन्होंने सरकार का “दमनकारी रवैया” बताया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि न्याय योद्धा न केवल फर्जी मुकदमों में फंसे लोगों की मदद करेंगे बल्कि वोट चोरी रोकने के लिए भी संघर्ष करेंगे। इसके लिए 23 अगस्त को कार्यशाला आयोजित होगी, जिसमें न्याय योद्धाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस मौके पर कांग्रेस विधि विभाग के चेयरमैन नितिन मिश्रा, कोऑर्डिनेटर आसिफ रिजवी रिंकू, शरद मिश्रा, ज्वाइनिंग कमेटी के चेयरमैन नितिन शर्मा, मनीष हिंदवी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।