
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 25 अगस्त 2025:
वाराणसी के पवित्र दुर्गाकुंड मंदिर में मां कुष्मांडा के वार्षिक श्रृंगार और भजन संगीत समारोह में भोजपुरी सिनेमा के स्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने शिरकत की। मंदिर प्रांगण में भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देकर उन्होंने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
मनोज तिवारी ने मां कुष्मांडा के चरणों में अपने प्रसिद्ध भजन जैसे ‘काला टीका काली, दुर्गा कुंड के दुर्गा मैया’ और ‘बड़ी शेर पर सवार’ प्रस्तुत किए। इसके साथ ही उन्होंने अपने लोकप्रिय गीत ‘जियो बिहार के लाल’ की प्रस्तुति से मंदिर परिसर को भक्ति और उत्साह की लहरों से सराबोर कर दिया। मां का दुपट्टा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
बता दें कि मनोज तिवारी 90 के दशक से काशी के मंदिरों में भजन गाते आ रहे हैं और मां कुष्मांडा के इस मंदिर में नियमित रूप से सेवा में भाग लेते हैं। उनकी भक्ति भजनों ने हमेशा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जिन्होंने मनोज तिवारी के भजनों का आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान मनोज तिवारी ने कहा, “मां कुष्मांडा की कृपा से हम बिहार विधानसभा चुनाव में भी विजय हासिल करेंगे। जहां भी मां की शक्ति साथ होती है, वहां जीत निश्चित है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी सच्चाई के रास्ते पर चल रही है।