Uttar Pradesh

आप नेता की मौत के बाद हॉस्पिटल के बाहर बवाल…पुलिस पर पथराव, इंस्पेक्टर का सिर फटा

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 26 अगस्त 2025 :

यूपी के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ थाना क्षेत्र स्थित मैरीगोल्ड हॉस्पिटल के बाहर बवाल खड़ा हो गया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही से मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतक को आम आदमी पार्टी का नेता बताया गया। इस दौरान पुलिस पहुंची तो नाराज लोगों ने फोर्स पर ही पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान आक्रामक हुए लोगों ने पत्थर चला दिया तो इंस्पेक्टर का सिर फट गया। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने सख्ती की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मौके पर पुलिस तैनात है और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

बताया गया कि रामपुर नया निवासी कुंजबिहारी निषाद बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का कारोबार करते थे। 23 अगस्त की शाम वे अपने साले के साथ मोहल्ले के ही अभिषेक पांडेय के घर 50 हजार रुपये बकाया मांगने गए थे। आरोप है कि इस दौरान अभिषेक अपने 10-12 साथियों के साथ मिलकर रॉड, पटरे और हथियारों से हमला कर दिया। हमले में कुंजबिहारी और उनके साले गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसी समय घायल कुंजबिहारी की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक पांडेय, हिमाचल पांडेय समेत 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया था।

पिता रामचंद्र निषाद का आरोप है कि घायल कुंजबिहारी को मैरीगोल्ड हॉस्पिटल लाया गया था। यहां 4 घण्टे तक कोई इलाज नहीं किया गया। टांके तक नहीं लगाए गए। उसकी पत्नी से सादे कागज पर साइन करा लिया गया। इसके बाद उसे रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में बताया गया कि कुंजबिहारी की गर्दन की हड्डी टूट गई है। उसकी मौत के लिए मैरीगोल्ड हॉस्पिटल जिम्मेदार है। इन्हीं सब आरोपों को लेकर भारी भीड़ कुंजबिहारी का शव लेकर हास्पिटल के बाहर जमा हो गई।

हंगामा बढ़ते देख गोरखनाथ थाने की पुलिस पहुंची तो हमलावरों की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाते हुए और बवाल मचाना शुरू कर दिया। भारी संख्या में महिलाएं व अन्य लोग नारेबाजी करने लगे और पुलिस से बहस शुरू कर दी। इसी दौरान भीड़ से पत्थर चलाये गए। एक पत्थर इंस्पेक्टर गोरखनाथ शशिभूषण राय के सिर में लगा। उनका सिर फट गया उन्हें बेसुध हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भिजवाया। मौके पर पुलिस तैनात है और उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button