
अमित मिश्र
प्रयागराज, 26 अगस्त 2025 :
यूपी के प्रयागराज जिले के नैनी थाना क्षेत्र में कक्षा 5 के छात्र शरद की हत्या का खुलासा कर पुलिस ने उसके चचेरे भाई आदित्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसने हत्या की वजह बताई तो पुलिस भी चौंक पड़ी। उसने बताया कि उसके भाई की मौत पर चाची ने खुशी मनाई थी इसलिए उसे दुख पहुंचाने के लिए भतीजे को गला दबाकर मार डाला।
बता दें कि गत 22 अगस्त को नैनी थाना क्षेत्र के महेवा नई बस्ती निवासी मोहन लाल भारतीय का 11 वर्षीय बेटा शरद ब्रेड व मेंहदी लेने के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसका शव पारस कुंज अपार्टमेंट के पास विद्यापीठ स्कूल के सामने गुलाब के खेत में मिला। परिजनों की तहरीर पर थाना नैनी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की टीमों का ने घटनास्थल से पीड़ित के घर तक सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
जांच में गांव में ही रहने वाले मृतक के चाचा मनोहर लाल का बेटा आदित्य भारतीया (21) शक के घेरे में आया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आदित्य को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि अप्रैल 2024 में उसके चाचा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और उसके भाई ने आत्महत्या कर ली थी। इन घटनाओं पर मृतक शरद की मां मीना देवी (आरोपी की चाची) ने दुख जताने के बजाय खुशी मनाई थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर आरोपी ने अपनी चाची को दुख पहुंचाने के लिए उनके बेटे शरद की हत्या की योजना बनाई। हत्या की रात आरोपी ने बच्चे को पतंग दिखाने के बहाने अपनी साइकिल पर बैठाया और गुलाब के खेत में ले जाकर साड़ी के कपड़े से गला घोंट दिया।