Uttar Pradesh

कांस्टेबल ने सिपाही पत्नी को प्रेमी सिपाही के साथ रंगे हाथ पकड़ा, कहा…अब साथ नहीं रहूंगा

हरेंद्र दुबे

कुशीनगर, 1 सितंबर 2025 :

यूपी के कुशीनगर जिले में ‘पति पत्नी और वो’ की एक ऐसी हकीकत चर्चा में आई जिसमें तीनों वर्दीधारी निकले। शादीशुदा महिला सिपाही का दूसरे सिपाही से इश्क खुद उसके सिपाही पति ने पकड़ा। गुस्सा गर्मी बहसबाजी के बाद पति सिपाही ने भी ऐलान कर दिया कि मुझे अब पत्नी के साथ नहीं रहना।

दरअसल कुशीनगर में शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी नगर बसा है। यहां एक किराए के मकान में बलिया के मिथिलेश यादव रहते हैं। वो कुशीनगर में ही कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। सात माह पूर्व उसकी शादी सुल्तानपुर में रहने वाली सिम्पी यादव से हुई थी। सिम्पी भी कुशीनगर में तैनात है। इधर कुछ दिनों से मिथिलेश और सिम्पी में झगड़े होने शुरू हो गए। पति को शक था कि उसके जाने के बाद पत्नी अपने प्रेमी से मिलती है।

इसी बात से खफा मिथिलेश उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्लान बनाने लगा। रविवार को सुबह वो अचानक ड्यूटी से घर वापस आ गया। उसे घर आकर एहसास हुआ कि उसकी पत्नी के साथ घर के अंदर तीसरा भी कोई है। अपना शक पक्का करने के बाद उसने अपने साथियों को सूचना दी। लोगों के आने के बाद खुद को फंसता देख पहले कमरे से बाहर सिम्पी निकली और पति मिथिलेश से बहस शुरू कर दी। इस पर पति और नाराज हो उठा। सिम्पी ने बाहर आते ही कमरे में बाहर से ताला लगा दिया।

ये हरकत देख मिथिलेश भड़क उठा और तवा उठाकर ताले को कई वार कर तोड़ डाला। अब लोग अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगे। अंदर छिपे प्रेमी ने मामला बिगड़ते देख खुद ही दरवाजा खोल दिया। उसका चेहरा देखते ही लोगों ने उसे पहचान लिया। प्रेमी सिपाही विश्वनाथ राय निकला। इस दौरान मिथिलेश से विश्वनाथ को मिथिलेश ने जमकर खरीखोटी सुनाई। मिथिलेश ने इस हंगामे के बाद सरेआम ऐलान कर कहा कि अब मैं उसे साथ नहीं रखूंगा। अगर साथ रही तो अपने प्रेमी के साथ मिलकर मेरी हत्या कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button