Uttar Pradesh

वाराणसी : ट्रक में फंसा विद्युत तार, सड़क पर गिरा ट्रांसफार्मर, बड़ा हादसा टला

अंशुल मौर्य

वाराणसी, 2 सितंबर 2025 :

यूपी के वाराणसी जिले में शहर के हुकुलगंज क्षेत्र में मंगलवार सुबह बिजली विभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 5 बजे चौकाघाट से पांडेयपुर जा रहे एक ट्रक में सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर का तार फंस गया, जिसके खिंचने से ट्रांसफार्मर असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। उस समय सड़क पर आवागमन कम होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

हुकुलगंज जेल बाउंड्री के पास एक लोहे का बिजली खंभा जर्जर हालत में है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, खंभा नीचे से पूरी तरह गल चुका है और सोमवार रात आधा टूटकर लटक गया। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों को आशंका है कि यह खंभा कभी भी गिरकर बड़ा हादसा कर सकता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जर्जर खंभे और ट्रांसफार्मर की खराब स्थिति की शिकायत कई बार बिजली विभाग से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नाराज निवासियों ने तत्काल मरम्मत की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।

दूसरी ओर, लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट गोदाम के पास मंगलवार सुबह एक पीपल का पेड़ सड़क पर गिर गया। सड़क पर कम आवागमन होने से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन पेड़ गिरने से सामनेघाट- लंका मार्ग जाम हो गया। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल, पेड़ को काटकर रास्ता साफ करने का काम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button