Uttar Pradesh

अब्दुल्ला रेसीडेंसी’ विवाद से घिरी, हिंदुओं की एंट्री पर रोक का आरोप, मंत्री सोमेंद्र बोले…जांच होगी

अनमोल शर्मा

मेरठ, 6 सितंबर 2025 :

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हापुड़ रोड स्थित अब्दुल्लाह कॉलोनी पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगने से विवाद खड़ा हो गया है। मामला सियासी रंग भी लेने लगा है। आरोप है कि इस कॉलोनी में अब तक ज्यादातर प्लॉट मुसलमानों को ही बेचे गए हैं और हिंदुओं को प्लॉट खरीदने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके अलावा गैंगस्टर की प्रॉपर्टी व मस्जिद निर्माण के आरोप भी सामने आए है। निर्माण करा रही संस्था के जिम्मेदारों ने इन सारे आरोपों को खारिज किया है जबकि ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने जांच कराने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि मेरठ में हापुड़ रोड पर अब्दुल्लाह रेसीडेंसी एंड शॉपिंग प्लाजा नामक प्रोजेक्ट कई साल से डेवलप हो रहा है। कॉलोनी के प्रोजेक्ट मैनेजर शिवम् शर्मा के मुताबिक कॉलोनी 22,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जा रही है। इसमें 78 विला बनाए जा रहे हैं और 3,020 वर्ग मीटर क्षेत्र को कमर्शियल गतिविधियों के लिए चिह्नित किया गया है। कॉलोनी में ज्यादातर प्लॉट बिक चुके हैं।

इसी प्रोजेक्ट को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। आरोप है कि इस कॉलोनी में अधिकतर प्लॉट मुस्लिम समुदाय के लोगों को बेचे गए हैं। हिंदुओं को प्लॉट देने से मना किया जा रहा है। ये भी कहा गया कि प्रोजेक्ट में एक गैंगस्टर की प्रॉपर्टी भी लगी है और मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि कॉलोनी में कहीं भी इस तरह का कोई बोर्ड या पोस्टर नहीं लगाया गया है।

वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर शिवम शर्मा का कहना है कि इस कॉलोनी का किसी गैंगस्टर से कोई लेना-देना नहीं है। कॉलोनी के डायरेक्टर रिटायर्ड मेजर जनरल जावेद और महेंद्र गुप्ता हैं। शिवम् शर्मा के अनुसार, यहां कई हिंदू लोग भी काम कर रहे हैं और 80 प्रतिशत से अधिक प्लॉट बिक चुके हैं। जब उनसे पूछा गया कि कितने प्लॉट हिंदुओं को बेचे गए हैं, तो उनके पास इसका स्पष्ट आंकड़ा नहीं था।

मामला तूल पकड़ने पर सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ने मेरठ के डीएम डॉक्टर वी.के. सिंह को एक पत्र लिखकर कॉलोनी के मानचित्र और स्थलीय निर्माण की जांच कराने की बात कही है। उनका कहना है कि बिना मानचित्र के मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी जांच बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए गए और कॉलोनी में खामियां सामने आईं तो कार्रवाई भी होगी और बुलडोजर भी गरजेगा। तोमर का यह भी कहना है कि पिछली सरकारों में अपराधियों और गैंगस्टरों को संरक्षण दिया जाता था, लेकिन योगी सरकार में अपराधियों और माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। धार्मिक आधार पर भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button