
लखनऊ, 7 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार रात यूपी टी-20 क्रिकेट लीग का फाइनल मैच खेला गया। इसमें काशी रुद्रास ने गत विजेता मेरठ मावरिक्स को आठ विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। इससे पहले फाइनल मुकाबले की शुरुआत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने की।
काशी रुद्रास ने मेरठ मावरिक्स द्वारा दिए गए 145 रनों के लक्ष्य को 15.4 ओवर में केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम के लिए कप्तान करन शर्मा (65) और अभिषेक गोस्वामी (57 नाबाद) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि गेंदबाजी में शिवम मावी और कार्तिक यादव ने दो-दो विकेट लिए। शिवम मावी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मावरिक्स की शुरुआत खराब रही। पारी की पहली ही गेंद वाइड होने के बाद सुनील कुमार ने अगली गेंद पर स्वास्तिक चिकारा को शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद अक्षय दुबे (17), कप्तान माधव कौशिक (6), रितुराज शर्मा (12) और दिव्यांश राजपूत (18) बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे।

प्रशांत चौधरी ने 29 गेंदों में 37 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। निचले क्रम में ऋतिक वत्स ने 18 और यश गर्ग ने 14 रन का योगदान दिया। मेरठ की टीम ने 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए। काशी की तरफ से शिवम मावी और कार्तिक यादव ने दो-दो विकेट लिए।
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की सलामी जोड़ी कप्तान करन शर्मा और अभिषेक गोस्वामी, ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने 9.4 ओवर में 108 रन की साझेदारी की। करन शर्मा ने 31 गेंदों पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए और कार्तिक त्यागी की गेंद पर आउट हुए।
इसके बाद उवैस अहमद 6 रन बनाकर आउट हो गए। शुभम चौबे (नाबाद 6) ने अभिषेक गोस्वामी (नाबाद 57) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। अभिषेक ने 45 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की नाबाद पारी खेली। मेरठ के लिए कार्तिक त्यागी और यश गर्ग को एक-एक विकेट मिला।






