Uttar Pradesh

मेरठ में रामकथा के दौरान एसी का कंप्रेशर फटने से मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

अनमोल शर्मा

मेरठ, 10 सितंबर 2025:

यूपी के मेरठ स्थित भामाशाह पार्क में पद्य विभूषण स्वामी श्रीरामभद्राचार्य महाराज की श्रीराम कथा के दौरान मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा बच गया। कथा स्थल पर लगाए गए एक एसी का कंप्रेशर अचानक फट गया, जिससे तेज धमाके के साथ चिंगारियां और आग की लपटें उठीं। घटना व्यासपीठ के दाहिनी ओर मंच के नीचे हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

मौके पर मौजूद पुलिस और सुरक्षा कर्मी तत्काल हरकत में आए और अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया। साथ ही एसी का कनेक्शन काटकर स्थिति को नियंत्रित किया गया। लगभग 20 मिनट तक कार्यक्रम बाधित रहा, जिसके बाद रामकथा पुनः शुरू की गई।

सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई कर आग बुझा दी। उन्होंने कहा कि पूरी स्थिति नियंत्रण में है। सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

गौरतलब है कि भामाशाह पार्क में चल रही यह रामकथा शहरभर के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मंगलवार की घटना से श्रद्धालु कुछ देर के लिए सहम जरूर गए, लेकिन समय रहते तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button