उत्तर प्रदेश ; यूपी के एक जिले बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का ये डर महसी तहसील के 25-30 गांवों में फैला हुआ है. ये गांव हरदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे के ज़रिए इलाक़े की निगरानी करने में जुटे हैं. हालांकि, ये वीडियो इस इलाक़े से पकड़े गए तीन भेड़ियों को पकड़े जाने के पहले का बताया जा रहा है. बहरहाल, इसी ड्रोन कैमरे के सहारे वन विभाग को इन भेड़ियों को पकड़ने में मदद मिली है
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का ये डर महसी तहसील के 25-30 गांवों में फैला हुआ है. ये गांव हरदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे के ज़रिए इलाक़े की निगरानी करने में जुटे हैं. हालांकि, ये वीडियो इस इलाक़े से पकड़े गए तीन भेड़ियों को पकड़े जाने के पहले का बताया जा रहा है. बहरहाल, इसी ड्रोन कैमरे के सहारे वन विभाग को इन भेड़ियों को पकड़ने में मदद मिली है
स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी भेड़ियों के हमले होते थे. लेकिन तब उनके हमले इतने बड़े स्तर पर नहीं होते थे. स्थानीय लोग इस घटना से डरे हुए हैं. उनका कहना है कि हम रात भर जागते हैं और पहरा देते हैं. लेकिन सुनने में आता है कि किसी और गांव में भेड़ियों के हमले की घटना हो गई है.
जानकारों का कहना है कि इलाक़े में हर साल घाघरा नदी की वजह से बाढ़ आती है. इससे भेड़ियों की मांद में पानी भर जाता है. इसके चलते वो आबादी की तरफ़ बढ़ते हैं और ग़लती से इंसानों को निशाना बनाते हैं. हालांकि लंबे समय के बाद ये हो रहा है कि भेड़ियों ने इंसानों पर हमला करना शुरू किया है. इससे पहले 2020 में भी बहराइच से सटे इलाक़ों में भेड़ियों ने इसानों पर हमले किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इन हमलों में 8 गांव के कम से कम 21 लोग जख्मी हुए थे. आज पास के इलाकों में भी भेड़िए को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है . वन विभाग की टीम व्यवस्था ठीक करने में जुटी हुई है .