Uttar Pradesh

लखनऊ में बारिश बनी आफत : खेलते-खेलते 7 वर्षीय बच्चा उफनाए नाले में बहा… तलाश जारी

लखनऊ, 18 सितंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश आफत बनकर बरसी। भारी बारिश से बुधवार शाम हुसैनगंज इलाके में पुराना किला मोहल्ले के उफनाए नाले में गिरकर सात वर्षीय बच्चा वीर बह गया। गुरुवार सुबह तक उसका पता नहीं चल सका था।

जानकारी के मुताबिक वीर शाम को अपने दोस्तों के साथ नाले के पास खेल रहा था। टूटी हुई रेलिंग और कीचड़ के कारण वह असंतुलित होकर नाले में गिर गया। घटना के बाद बच्चों और फिर मोहल्ले के लोगों ने वीर को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के चलते वे सफल नहीं हो सके।

जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। हुसैनगंज पुलिस ने दमकल विभाग और बाद में एसडीआरएफ को बुलाया। टीमों ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन वीर का कोई सुराग नहीं मिल सका।

डीजीपी आवास के पास तक तलाशी अभियान चलाया गया, जहां बच्चे के बहकर पहुंचने की आशंका जताई गई थी। इस दौरान वीर की दादी सावित्री और पिता नन्हे बदहवास हालत में लगातार बच्चे की तलाश की गुहार लगाते रहे। महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक गोताखोर, दमकल और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बच्चे की तलाश में जुटी हैं। गुरुवार सुबह तक भी वीर का कोई पता नहीं चल सका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button