Uttar Pradesh

अयोध्या : गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 लड़कियां हिरासत में, मालिक सहित 3 गिरफ्तार

अयोध्या, 20 सितंबर 2025:

रामनगरी अयोध्या में पुलिस चौकी से चंद कदम दूर स्थित रानी सती गेस्ट हाउस में शुक्रवार रात छापा मारकर पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में 11 लड़कियों को हिरासत में लेने के साथ गेस्ट हाउस मालिक और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस छापे के दौरान गेस्ट हाउस में अफरा-तफरी मच गई। कई लड़कियां भागने की कोशिश करने लगीं, लेकिन बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। थाने ले जाते वक्त लड़कियां चेहरा दुपट्टे से छिपाती रहीं।

यह गेस्ट हाउस फतेहगंज पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। छापेमारी में चार थानों की पुलिस टीमें शामिल थीं। पुलिस की कार्रवाई की जानकारी होते ही भारी भीड़ जुट गई और लोग वीडियो बनाने लगे।

सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह के मुताबिक एक लड़की के पास से 1.35 लाख रुपये नकद मिले हैं। जांच में सामने आया कि गेस्ट हाउस मालिक गणेश अग्रवाल लड़कियों को बिहार और गोरखपुर से लाकर यहां ठहराता था। उन्हें बाहर निकलने नहीं देता था। खाने-पीने की पूरी व्यवस्था भी गेस्ट हाउस के अंदर ही की जाती थी।

पुलिस के अनुसार गेस्ट हाउस में कुछ समय से सेक्स रैकेट चलने की शिकायतें मिल रही थीं। कुछ दिन पहले भी पुलिस ने वहां जांच की थी, लेकिन लड़कियां गेस्ट के रूप में ठहरी होने के कारण शक नहीं हुआ। इस बार पुख्ता सूचना के आधार पर छापा मारकर पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया गया। फिलहाल गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया है। मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button