
लखनऊ, 21 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के कैंट क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बनिया चौराहे के पास तेज रफ्तार थार ने सामने से आ रहे ई-ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार आठ युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में लखनऊ के निगोहां इलाके के कुर्मिनखेड़ा गांव निवासी मोहित (25) और साबुल निवासी ई-ऑटो चालक उमेश (23) की मौके पर ही मौत हो गई। घायल छह लोगों को स्थानीय पुलिस व राहगीरों की मदद से ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायल किया पहचान निगोहां के ग्राम करनपुर निवासी अंश यादव, विशुनपुर निवासी प्रमोद, सलेमपुर निवासी अनुज, करनपुर निवासी सुमित, निगोहां निवासी भूपेंद्र और करनपुर निवासी आरूष यादव के रूप में हुई।
डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक सभी युवक दर्शन के लिए लखनऊ के न्यू हैदराबाद बंधा स्थित खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे। रास्ते में थार की टक्कर से ऑटो पलट गया। हादसे के बाद आरोपी थार चालक गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गया। थार को कब्जे में लेकर पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
मोहित की फरवरी में हुई थी शादी, पत्नी है गर्भवती
मृतक मोहित की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी। उसकी पत्नी संध्या तीन माह की गर्भवती हैं। पति की मौत की खबर सुनते ही वह बेहोश हो गईं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं मृतक उमेश ई-ऑटो चालक था और परिवार की आजीविका चलाता था।