
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 21 सितंबर 2025 :
यूपी के गोरखपुर जिले के बेलघाट थाने की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे पशु तस्कर को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पशु तस्कर इमरान पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में नीट के छात्र दीपक की हत्या के बाद पशु तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पशु तस्कर इमरान को बेलघाट पुलिस ने शनिवार की देर रात में मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। बदमाश इमरान पर 25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक व तमंचा बरामद किया।
इमरान गत 3 नवंबर 2024 को पकड़े गए गोवंश तस्करी के मामले में वांछित था। गिरफ्तार आरोपी इमरान रामपुर जिले के अली खिजरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इमरान के खिलाफ रामपुर व गोरखपुर जिले में एनडीपीएस एक्ट, गिरोहबंद व शस्त्र अधिनियम के साथ गोवध निवारण अधिनियम समेत हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोपों के तहत 12 एफआईआर दर्ज हैं।






