नोएडा,14 जनवरी 2025
नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 23 वर्षीय लॉ छात्र तपस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जब वह सेक्टर-99 स्थित सुप्रीम टावर की सातवीं मंजिल से गिरकर मौत के घाट उतर गया। छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी सहपाठी, दोस्त और प्रेमिका इप्शा ने उसे खुदकुशी के लिए उकसाया था। तपस और इप्शा की दोस्ती कुछ समय पहले प्यार में बदल गई थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन हो गई, जिसके कारण इप्शा ने तपस से संबंध तोड़ दिए थे। शनिवार को पार्टी के दौरान युवती ने तपस से फिर से रिश्ते बनाने से मना कर दिया, जिसके बाद वह गहरे सदमे में आकर सातवीं मंजिल से कूद गया।
पुलिस ने इस मामले में इप्शा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है, और उसके दोस्तों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक के परिजनों ने यह भी शक जताया कि युवती और उसके दोस्तों ने तपस को धक्का दे दिया हो सकता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तपस के मोबाइल फोन की भी जांच शुरू कर दी है, ताकि इस घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। युवती को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई है।